
Jaipur Congress Protest: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर BJP नेताओं द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर गुरुवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. विरोध-प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई पूर्व मंत्री और विधायक मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी के नारे में उल्टी-सीधी बात करते हैं. कोई जुबान काटने की बात करता है, कोई राहुल गांधी को मरने की धमकी देते हैं. देश में क्या हो रहा है? देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री चुप हैं?
'राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है'
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान राहुल गांधी ने खोली है. इस देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे. राहुल को लेकर अब भाजपा को कुछ नहीं मिल रहा. ये मोदी जी ही थे, जो विदेश जाकर बोलते थे कि पहले के लोग बोलते थे कि हे भगवान कहाँ हमें जन्म दे दिया. अब राहुल गांधी के बयानों की बात करते हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि झूठ और जुमले देकर सरकार बना ली. नरेंद्र मोदी 3 बार पीएम बन गए, विदेश में घूम रहें हैं. गृह मंत्री लोगों को ED-CBI से डरा रहें हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताना पड़ रहा है कि आप ही अध्यक्ष हो, पता नहीं कहाँ छुपे बैठे हैं, अब तो मंत्री भी बन गये.
नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी के लिए भाजपा नेताओं की हिंसक बयानबाजी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जी, नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली जी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना जी, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) September 19, 2024
📍जयपुर pic.twitter.com/tGFayaoC2R
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रेल राज्य मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू को धमकी देते हुए कहा, ठयहाँ से राज्य सभा सांसद बने हैं, यहाँ आकर दिखाए, बता देंगे कि कौन आतंकवादी है. हमने निर्विरोध निर्वाचित कर दिया हमने, वरना बता देते, अब यहाँ आये बता देंगे,. जिस राहुल गांधी ने आपको बनाया, उसके लिए ऐसे बयान देते हैं.
"अगर रवनीत बिट्टू ने ऐसा बयान पहले दिया होता तो छठी का दूध याद दिला देते"pic.twitter.com/DHT14bjipL
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) September 19, 2024
छठी का दूध याद दिला देते... रवनीत को बोले डोटासरा
रवनीत बिट्टू पर तीखा हमला करते हुए डोटासरा ने आगे कहा कि यहीं बयान तुने पहले दिया होता तो छठी का दूध याद दिला देते. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की दादी-पिता ने देश के लिए जान दे दी, उसके खिलाफ बयान देते हैं. शर्म आनी चाहिए. रवनीत सिंह बिट्टू जिसके पिता कांग्रेस को अपनी माँ बोलते थे, ये भी MP बनकर बैठा रहा, अब गलियां दे रहा है.
उपराष्ट्रपति धनखड़ पर भी डोटासरा ने बोला हमला
उप राष्ट्रपति पर डोटासरा ने कहा कि पद की गरिमा बनाये रखें. आपकी फोटो बीजेपी नेताओं के साथ नहीं आनी चाहिए. कांग्रेस से निकले थे अब, कांग्रेस को माँ बोलते थे. पीएम और गृह मंत्री ने अपने पद की गरिमा गिरा दी, आपको अपने पद की गरिमा रखें. वरना हमें मज़बूर नहीं करें कि हम इस संवैधानिक पोस्ट की इज़्ज़त ना रखें.
यह भी पढ़ें - Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पायलट ने बीजेपी पर किया वार, बोले-बीजेपी डराती है