
Saras Ghee Price Hike: राजस्थान के लोगों को अब अपनी थाली में घी की खुशबू और स्वाद का आनंद लेने के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे. क्योंकि राजस्थान में सरस घी महंगा हो गया है. त्योहारों की शुरुआत के साथ ही घी की मांग भी बजारों में तेजी से बढ़ने लगती है. इसी खपत का अनुमान लगाते हुए कंपनी ने इस संबंध में एक अहम फैसला लिया है. जिसके चलते को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) प्रबंधन ने सरस घी के दाम 20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं.
एक लीटर का पैक अब 568 रुपये की जगह 588 रुपये में मिलेगा
इस बढ़ोतरी को लेकर राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के मैनेजर पीआर विनोद गेरा ने बताया कि शुक्रवार से राजस्थान में सामान्य सरस घी का एक लीटर पैक अब 568 रुपये की बजाय 588 रुपये में मिलेगा. इसी तरह, गाय के घी का एक लीटर पैक अब 588 रुपये की बजाय 608 रुपये में मिलेगा. 15 किलो के टिन पर 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, सामान्य घी का 15 किलो टिन पैक अब 623 रुपये प्रति किलो की बजाय 643 रुपये प्रति किलो मिलेगा. सामान्य घी के 15 किलो टिन की कीमत अब 9645 रुपये हो गई है.
शुक्रवार से लागू हुई नई दरें
घी की ये बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में सरस घी की कीमतें आरसीडीएफ के जरिए नियंत्रित की जाती हैं. आरसीडीएफ पूरे राज्य में घी की कीमतें निर्धारित करता है. जबकि दूध की कीमतें जिला डेयरी संघों द्वारा निर्धारित की जाती हैं.
यह भी पढ़ें: सोहा अली खान ने 'रंग दे बसंती' के 'खौफनाक' सीन का किया खुलासा, जब डरते हुए ऊंचाई से पानी में लगाई थी छलांग
यह भी पढ़ें; Rajasthan: फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से ली नौकरी, 24 लोकसेवकों के नामों का खुलासा, 20 साल पुराना मामला भी उजागर