विज्ञापन

Saras Ghee price hike: त्योहारों की आहट से पहले सरस घी के दाम बढ़े, 1 लीटर पैक पर 20 रुपए का इजाफा

Rajasthan News: राजस्थान में सरस घी महंगा हो गया है. को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) प्रबंधन ने सरस घी के दाम 20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं.

Saras Ghee price hike: त्योहारों की आहट से पहले सरस घी के दाम बढ़े, 1 लीटर पैक पर 20 रुपए का इजाफा
saras Ghee Price Hike

Saras Ghee Price Hike: राजस्थान के लोगों को अब अपनी थाली में घी की खुशबू और स्वाद का आनंद लेने के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे. क्योंकि राजस्थान में सरस घी महंगा हो गया है. त्योहारों की शुरुआत के साथ ही घी की मांग भी बजारों में तेजी से बढ़ने लगती है. इसी खपत का अनुमान लगाते हुए कंपनी ने इस संबंध में एक अहम फैसला लिया है. जिसके चलते को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) प्रबंधन ने सरस घी के दाम 20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं.

एक लीटर का पैक अब 568 रुपये की जगह 588 रुपये में मिलेगा

इस बढ़ोतरी को लेकर राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के मैनेजर पीआर विनोद गेरा ने बताया  कि  शुक्रवार से राजस्थान में सामान्य सरस घी का एक लीटर पैक अब 568 रुपये की बजाय 588 रुपये में मिलेगा. इसी तरह, गाय के घी का एक लीटर पैक अब 588 रुपये की बजाय 608 रुपये में मिलेगा. 15 किलो के टिन पर 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, सामान्य घी का 15 किलो टिन पैक अब 623 रुपये प्रति किलो की बजाय 643 रुपये प्रति किलो मिलेगा. सामान्य घी के 15 किलो टिन की कीमत अब 9645 रुपये हो गई है.

शुक्रवार से लागू हुई नई दरें

घी की ये बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में सरस घी की कीमतें आरसीडीएफ के जरिए नियंत्रित की जाती हैं. आरसीडीएफ पूरे राज्य में घी की कीमतें निर्धारित करता है. जबकि दूध की कीमतें जिला डेयरी संघों द्वारा निर्धारित की जाती हैं.

यह भी पढ़ें: सोहा अली खान ने 'रंग दे बसंती' के 'खौफनाक' सीन का किया खुलासा, जब डरते हुए ऊंचाई से पानी में लगाई थी छलांग

यह भी पढ़ें; Rajasthan: फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से ली नौकरी, 24 लोकसेवकों के नामों का खुलासा, 20 साल पुराना मामला भी उजागर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close