विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ अभियान में सामने आया जब्ती का आंकड़ा, 10 करोड़ वसूली-11 करोड़ के खनिज के साथ करोड़ों के वाहन

राजस्थान में अवैध खनन अभियान में करीब 10 करोड़ की वसूली हुई है. जबकि 11 करोड़ के करीब खनिज जब्त किये गए हैं. इसके अलावा करोड़ों की वाहन जब्त किया गया है.

राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ अभियान में सामने आया जब्ती का आंकड़ा, 10 करोड़ वसूली-11 करोड़ के खनिज के साथ करोड़ों के वाहन
राजस्थान में अवैध खनन से कितनी हुई जब्ती

Rajasthan Illigal Mining: राजस्थान में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रदेश के सीएम भजन लाल शर्मा ने मोर्चा खोला था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 15 जनवरी से पूरे राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अब इस अभियान में कितने अवैध खनन, कितनी जब्ती हुई है उसका आंकड़ा सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि इस अभियान में करीब 10 करोड़ की वसूली हुई है. जबकि 11 करोड़ के करीब खनिज जब्त किये गए हैं. इसके अलावा करोड़ों की वाहन जब्त किया गया है.

राज्यव्यापी अभियान में 489 स्थानों पर अवैध खनन सहित अवैध खनन गतिविधियों के 2283 प्रकरण सामने आ चुके हैं. प्रदेश में पहली बार बड़ी मशीनों और उपकरणों की जब्ती के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस कार्यवाही और गिरफ्तारी की गई है. खान एवं पेट्रोलियम सचिव आनन्दी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन गतिविधियों को समूल समाप्त करने के उद्देश्य से राज्य व्यापी अभियान का संचालन खान, राजस्व, परिवहन, पुलिस और वन विभाग द्वारा जिला कलक्टरों के मार्गदर्शन में संयुक्त रुप से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शुरु किये गये नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही पर जोर देते हुए 24 घंटे में कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.

करोड़ों की हुई है जब्ती

अभियान में 9 करोड़ 27 लाख 78 हजार रु. की वसूली की गई है. इसमें सर्वाधिक वसूली में भीलवाड़ा 59.69 लाख, चित्तोड़गढ़ 56.01 लाख, अजमेर 53.61 लाख के साथ अग्रणी है. राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक 10 करोड़ 79 लाख रु. से अधिक का 2 लाख 17 हजार 563 टन खनिज संपदा जब्त की जा चुकी है. प्रदेश में सर्वाधिक एक करोड़ 80 लाख रु. की 8494 टन अवैध खनि संपदा हनुमानगढ़ और एक करोड़ 7 लाख 65 हजार रु. का 24813 टन खनिज जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जब्त की गई है. 

करोड़ों के वाहन हुए हैं जब्त

अभियान के दौरान अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त वाहनों के साथ ही बड़ी मशीनरी और उपकरणों को जब्त करने पर जोर दिया गया है. प्रदेश में पहली बार अभियान के दौरान 47 एक्सक्वेटर, 67 जेसीबी और 5 क्रेन जब्त करने के साथ ही 1604 वाहन जब्त किये गये हैं.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण-शहरी ओलंपिक में करोड़ों का घपला, भजनलाल सरकार कराएगी जांच

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि अभियान में केवल अवैध खनिज परिवहन करते वाहनों पर कार्यवाही के स्थान पर पहलीबार अवैध खनन गतिविधियों के स्रोत पर कार्यवाही पर जोर दिया गया है. यही कारण है कि प्रदेश में 15 जनवरी से 29 जून तक की अवधि में 2283 कार्यवाहियों में 489 अवैध खनन, 383 अवैध खनिज भण्डारण और 1421 अवैध परिवहन के प्रकरण सामने आ चुके हैं. पदेश में सर्वाधिक 149 कार्यवाही भीलवाड़ा जिले में हुई हैं. चित्तोड़गढ़ और कोटा में 100-100 कार्यवाही व अन्य जिलों में इससे कम प्रकरण सामने आये हैं. अभियान के दौरान प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 520 एफआईआर और 243 गिरफ्तारी में सर्वाधिक 56 एफआईआर टोंक में धौलपुर में 43 और शेष अन्य स्थानों पर दर्ज हुई है. अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी में झालावाड़ में 33 गिरफ्तारी हुई है. टोंक में 30, धौलपुर में 25, जालौर में 24 व शेष प्रदेश के अन्य स्थानों पर हुई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान स्कूल में ड्रेस कोड के साथ लागू होने जा रहे 5 नियम, नहीं मानने पर शिक्षक-छात्र सब पर होगी कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ अभियान में सामने आया जब्ती का आंकड़ा, 10 करोड़ वसूली-11 करोड़ के खनिज के साथ करोड़ों के वाहन
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close