विज्ञापन

RPSC परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठने वाला SOG के हत्थे चढ़ा, खुद है PTI के पद पर नियुक्त

जांच में सामने आया कि दिनेश कुमार की जगह हरदानाराम ने परीक्षा केंद्र बालोतरा, बाड़मेर में आयोजित समान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा दी थी.

RPSC परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठने वाला SOG के हत्थे चढ़ा, खुद है PTI के पद पर नियुक्त
डमी परीक्षार्थी हरदानाराम बिश्नोई गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती-2022 की प्रतियोगी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला फर्जी अभ्यर्थी हरदानाराम बिश्नोई को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 29 जनवरी 2023 को आयोजित परीक्षा में असली परीक्षार्थी दिनेश कुमार बिश्नोई के स्थान पर नकली उम्मीदवार बनकर परीक्षा दी थी.

आरोपी खुद है PTI पद पर नियुक्त

अतिरिक्त महानिदेशक एसओजी वीके सिंह के अनुसार, परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर शामिल हुआ आरोपी हरदानाराम बिश्नोई निवासी जेतमालसर, जालोर का है. वह शारीरिक शिक्षा अध्यापक (पीटीआई) के पद पर चयनित होने के बाद मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर से बीएड कर रहा था. इस मामले में मूल अभ्यर्थी दिनेश कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह फिलहाल केन्द्रीय कारागार जयपुर में न्यायिक अभिरक्षा में है.

जांच में सामने आया कि दिनेश कुमार की जगह हरदानाराम ने परीक्षा केंद्र बालोतरा, बाड़मेर में आयोजित समान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा दी थी. परीक्षा में नकल और दूसरे के स्थान पर बैठने की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई थी.

जयपुर से पकड़ा गया हरदानाराम बिश्नोई

अब हरदानाराम बिश्नोई के खिलाफ भी सबूत पुख्ता होने पर उसे जयपुर से दबोचा गया. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है.

एटीएस व एसओजी द्वारा ऐसे फर्जी परीक्षार्थियों और उनकी मदद करने वाले गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ेंः मुकेश मानवीर: हिस्ट्रीशीटर कैसे बना इतना बड़ा कारोबारी, लोकसभा चुनाव...शेयर धांधली...10 साल में खड़ा किया जालसाजी का साम्राज्य

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close