Tonk News: राजस्थान के टोक जिले में अचानक से एक मिनीट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें चालक की मौत हो गई है. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. जब जिले के आंबापुरा गांव में ईंटों से भरा एक ट्रक अचानक बीच रास्ते में लटके बिजली के तार से टकरा गया. जिससे करंट लगने से उसमें आग लग गई. घटना पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया. साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दी. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में ट्रक में मौजूद चालक की पत्नी और खलासी भी घायल हो गए. सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. साथ ही चालक की पत्नी और खलासी को इलाज के लिए देवली अस्पताल में भर्ती कराया.
घने कोहरे की वजह नहीं दिखा झूलता हुआ बिजली का तार
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. सोमवार सुबह घने कोहरे की वजह से देवली थाना क्षेत्र के आंबापुरा से कासीर रोड जा रहे मिनी ट्रक को सड़क के बीचों-बीच लटकता तार नहीं दिखा और अचानक उसके संपर्क में आ गया. इसी वजह से यह हादसा हुआ.पुलिस ने आगे बताया कि इस हादसे में ड्राइवर जिंदा जल गया. ट्रक में उसके साथ सवार उसकी पत्नी और हेल्पर किस्मत से बच गए.सूचना मिलने पर देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक, नगर निगम की दमकल और बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
जिंदा चला ट्रक ड्राइवर
सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह के अनुसार यह घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। इसी मार्ग पर एक मिनी ट्रक संथली से ईंटें लेकर केकड़ी जा रहा था. लेकिन जैसे ही ट्रक इंद्रपुरा रोड पर पहुंचा तो सड़क पार करते समय मिनी ट्रक अचानक बिजली के तार से छू गया, जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो गया। इस हादसे में ट्रक चला रहे गजेंद्र सिंह (34) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
पत्नी का रो रोकर हुआ बुरा हाल
ट्रक में मौजूद चालक की पत्नी पिंकी और हेल्पर दूनी सुरक्षित बच गए. हादसे के बाद मिनी ट्रक के टायर और ज्वलनशील पार्ट में आग लग गई. सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव को देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उधर, मृतक की पत्नी पिंकी का लगातार रो-रोकर बुरा हाल है.