कोटा में ट्रेन में ट्रॉली बैग में लाखों रुपए के गहने और नगद भी मिले. जब टीटीई ने लावारिस बैग मिला तो उसने आरपीएफ को सूचना दी. यह बैग आरपीएफ के हवाले कर दिया, जिसके बाद जांच-पड़ताल जारी है. हालांकि बैग किसका है, यह जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल यात्री की तलाश जारी है. मामला निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12060) ट्रेन का है. जब कोटा में टीटीई को लावारिस ट्रॉली बैग मिला. बैग खोला तो उसके अंदर 10 लाख रुपए की कीमत के सोने, चांदी के गहने और 50 हजार रुपए नगद निकले.
अंगूठी, टीका, मंगलसूत्र समेत कई आभूषण मिले
ट्रेन में तैनात गंगापुर के टीटीई रूपचंद मीणा को यह ट्रॉली बैग मंगलवार को मिला. बैग के अंदर एक हार, चार अंगूठी, एक जोडी कुण्डल, नथ, टीका, लौंग, मंगलसूत्र, चैन पेण्डल सहित टोपिस, 6 जोड़ी तोडिया, 4 कड़े, पायजेब, ब्रेसलेट, 2 अंगूठी, 50 हजार रुपए नगद और कपड़ों सहित 8 से 10 से लाख रुपए का सामान रखा था.
बैग में नहीं मिला कोई आईडी
जब टीटीई को यह बैग दिखा तो उसने ट्रेन में गश्त कर रहे जवानों को सूचना दी. कोटा के आरपीएफ जवान भूपाल सिंह और मुकेश मीणा को बैग सौंपा गया. उन्होंने बैग को खोला और उसे चेक किया. लेकिन बैग में यात्री की पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है. आरपीएफ बैग मालिक की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ेंः जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सिविल लाइन घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू जारी