विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 19, 2023

Asian Games 2023: आज होगा भारतीय फुटबॉल टीम के अभियान का आगाज, जानिए क्या है शेड्यूल, कहां देख पाएंगे लाइव

भारतीय फुटॉबल टीम ने रविवार को एशियन गेम्स के लिए चीन के लिए उड़ान भरी थी. टीम इंडिया इस मैच में बिना किसी अभ्यास और पर्याप्त समय के उतरेगी.

Read Time: 4 min
Asian Games 2023: आज होगा भारतीय फुटबॉल टीम के अभियान का आगाज, जानिए क्या है शेड्यूल, कहां देख पाएंगे लाइव

भारतीय फुटबॉल टीम मंगलवार को चीन के खिलाफ अपने एशियन गेम्स अभियान की शुरुआत करेगी. 23 सितंबर से शुरु हो रहे एशियन गेम्स के लिए षुरुष फुटबॉल टीम का चयन आखिरी क्षणों में हुआ था. ऐसे में टीम बिना किसी पर्याप्त समय और अभ्यास किए बिना, सीधे ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलेगी. एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से होनी, लेकिन फुटबॉल के क्वालीफायर मुकाबले मंगलवा से ही शुरु होंगे.

इंडियन सुपर लीग और एशियन गेम्स की तारीखें आपस में टकरा रही हैं, ऐसे में कई क्लब ने अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करने का फैसला लिया, जिसके चलते टीम के ऐलान में देरी हुई. शुक्रवार को एशियन गेम्स के लिए आनन-फानन में टीम का ऐलान हुआ और रविवार को टीम ने उड़ान भरी.

एशियन गेम्स के लिए 22 22 सदस्यीय टीम चुनी गई, लेकिन दो खिलाड़ी डिफेंडर कोन्सम चिंगलेनसाना सिंह और लालचुंगनुंगा टीम के साथ उड़ान नहीं भर पाए, क्योंकि उनके वीजा तैयार नहीं थे. यह दोनों खिलाड़ी चीन के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारत के हेड कोच इगोर स्टिमक ने डिफेंडर संदेश झिंगन और स्ट्राइकर सुनील छेत्री को चीन के खिलाफ पहले मैच में नहीं उतारने का फैसला लिया है. इन दोनों को टीम के अगले दो मैचों में उतारना का प्लान है.

बता दें, साल 2002 से एशियन गेम्स में फुटबॉल एक अंडर-23 स्पर्धा है. हालांकि, सभी टीमों को इस उम्र से अधिकतम तीन खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाती है.

इस साल फुटबॉल में पुरुषों के इवेंट में कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पांच ग्रुप में चार-चार टीमें हैं, जबकि एक ग्रुप में तीन टीम रखी गई है. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मेज़बान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ ग्रुप A में है. सभी ग्रुप से टॉप दो टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वाली टीमें राउंड ऑफ 16 में जगह बनाएंगी.

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का शेड्यूल

19 सितंबर: चीन बनाम भारत शाम 5:00 बजे हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम

21 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश दोपहर 1:30 बजे जियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम

24 सितंबर: म्यांमार बनाम भारत शाम 5:00 बजे जियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम

27 सितंबर: पुरुष राउंड ऑफ़ 16 (यदि भारत क्वालिफाई करता है) शाम 5:00 बजे हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम

1 अक्टूबर: पुरुष क्वार्टरफ़ाइनल (यदि भारत क्वालिफाई करता है) दोपहर 12:30 बजे हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम

4 अक्टूबर: पुरुष सेमीफ़ाइनल (यदि भारत क्वालिफाई करता है) दोपहर 3:30 बजे जियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम

7 अक्टूबर: पुरुषों का स्वर्ण/कांस्य पदक मैच (यदि भारत क्वालिफाई करता है) शाम 5:30 बजे हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम:

गोलकीपर: गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरंगथेम, विशाल यादव

डिफेंडर: सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, दीपक टांगरी, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, लालचुंगनुंगा

मिडफील्डर: अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स लिंगदोह, राहुल केपी, अब्दुल रबीह, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, ​​विंसी बैरेटो

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, रहीम अली, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव

मुख्य कोच: इगोर स्टिमक.

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: पहले लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, फिर मैच के बाद कुछ ऐसा कर जीत लिया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें: 'पिछले कुछ मैचों में...' श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचने के बाद मोहम्मद सिराज ने कही दिल की बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close