विज्ञापन

क्या है Apaar ID, जिसका लक्ष्य हासिल करने के लिए राजस्थान सरकार स्कूलों की थपथपा रही पीठ

Importance of Apaar ID: अब तक राज्य के 22 जिलों के कई स्कूलों ने अपार आईडी बनाने का काम पूरा कर लिया है, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने इनकी तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई है. तो चलिए जानते हैं क्या है अपार आईडी जिसके कारण स्कूलों को इतनी प्रशंसा मिल रही है.

क्या है Apaar ID, जिसका लक्ष्य हासिल करने के लिए राजस्थान सरकार स्कूलों की थपथपा रही पीठ
Apaar id

What is Apaar ID: राज्य सरकार इस समय राजस्थान के स्कूलों की पीठ थपथपा रही है, लेकिन ऐसा क्या हुआ है कि राज्य का शिक्षा विभाग यहां के स्कूलों की इतनी तारीफ कर रहा है. क्योंकि इन स्कूलों द्वारा किए गए काम राज्य के बच्चों का भविष्य संवारने वाले हैं.  दरअसल, राज्य के 22 जिलों के कई स्कूलों ने राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए अपार आईडी (Apaar ID) का काम पूरा कर लिया है.

यह काम करने के बाद छात्रों को उनके सभी शैक्षणिक दस्तावेज एक ही जगह मिल जाएंगे, जो उनके भविष्य के करियर के लिए काफी मददगार साबित होंगे. इसके अलावा यह कई अन्य मायनों में भी बेहतर है. तो चलिए सरल भाषा में Apaar ID के बारे में जानते हैं और समझते हैं कि यह भविष्य में छात्रों की शिक्षा में किस तरह मददगार साबित होगी. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा क्षेत्र के लिए इसे जरूरी माना गया है.

किन डिटलेस के साथ बनेगा अपार आई डी

अपार आईडी में छात्र का नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, माता-पिता का नाम, घर का पता, माता-पिता की फोटो, उनकी शिक्षा का विवरण (पूरे दस्तावेजों के साथ), चरित्र प्रमाण पत्र, स्कूल ट्रांसफर (यदि बच्चे ने अपनी पढ़ाई के दौरान अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की है) और अन्य दस्तावेज होंगे. इसके अलावा, छात्र द्वारा शैक्षणिक पाठ्यचर्या गतिविधियों के तहत जीते गए सभी पुरस्कार, छात्रवृत्ति और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होंगी. इसके साथ ही छात्र का ब्लड ग्रुप, लंबाई और वजन जैसी बुनियादी जानकारी भी शामिल होगी.

क्यों है जरूरी

इसके साथ ही इसे सुरक्षित रखने के लिए छात्र की अपार आईडी को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स और डिजिलॉकर से लिंक किया जाएगा. जहां छात्र अपनी जरूरत के हिसाब से इसे कभी भी चेक कर सकेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर वह अपने परीक्षा परिणाम और शैक्षणिक क्रेडेंशियल और दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकेगा.

अपार कैसे करता है काम

अपार आईडी एक छात्र से जुड़ा एक अनूठा अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है. हर छात्र को यह कोड मिलेगा जिसमें उसके सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ होंगे. यह हर छात्र के लिए अनिवार्य नहीं है. स्कूलों को छात्रों के लिए अपार आईडी बनाने के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी.माता-पिता के पास यह चुनने का विकल्प होगा कि वे इसे लेना चाहते हैं या नहीं. इससे मंत्रालय UIDAI के साथ प्रमाणीकरण के लिए छात्र के आधार नंबर का उपयोग करने में सक्षम होगा. मंत्रालय ने अपार आईडी के माध्यम से सभी छात्रों के शिक्षा रिकॉर्ड के 100% एकीकरण के लिए 2026-27 की समय सीमा प्रस्तावित की है.

कैसे बनेगा आपका अपार आईडी

आपका स्कूल ही आपका अपार आईडी कार्ड बनाएगा. स्कूल apaar.education.gov.in पर अपार आईडी कार्ड बनाएगा. स्टूडेंट के पास उसका आधार कार्ड होना चाहिए. स्कूल को अपने माता पिता की सहमति पत्र उपलब्ध कराना होगा.अभी तक 34 करोड़ से ज्यादा बच्चों की अपार आईडी बन चुकी है.


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close