Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज को गुरुवार को महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी भी मौजूद रहेंगे. विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (WIN) ने हाइड्रोलिक सिलेंडर और उससे जुड़े उत्पादों के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार के साथ एमओयू किया था। यह अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा जयपुर में 200 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के साथ स्थापित की जा रही है, जो वैश्विक ग्राहकों की सख्त गुणवत्ता आवश्यकताओं को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम होगी। प्लांट के पूरी तरह से चालू होने के बाद, इस सुविधा से लगभग 370 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.