Rajasthan Road Accident: राजस्थान के कोटा जिले की पीपल्दा तहसील के इटावा (Itawa) कस्बे में शनिवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दोनों गाड़ियां पलट गईं, जिस वजह से वैन में सवार 12 बच्चे घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चों को स्कूल वैन से निकालकर इटावा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 4th क्लास की छात्रा पारुल और 10वीं में पढ़ने वाली तनु नागर की इलाज के दौरान मौत हो गई. #RajasthanAccident #KotaAccident #SchoolVanAccident #RoadSafety #FatalAccident #Itawa #RajasthanNews #TragicAccident #ChildSafety #TrafficAccident