विज्ञापन

राजस्थान की सड़कों पर चल रही चोरी की बस, परिवहन विभाग ने किया 15 बसों पर चालान

राजस्थान के चूरू जिले में गुरुवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई की जिसमें उन्होंने 15 बसों के चालान काटे और चोरी की बस को सीज कर दिया.

राजस्थान की सड़कों पर चल रही चोरी की बस, परिवहन विभाग ने किया 15 बसों पर चालान
परिवहन विभाग की कार्रवाई में जब्त की गई चोरी की बस.

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले के सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर गुरुवार को चूरू परिवहन विभाग के उप निरीक्षक रोबिन सिंह अपनी टीम के साथ प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे. इस कार्रवाई में परिवहन विभाग की टीम ने 15 प्राइवेट बसों के चालान काटे जो, बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस, बिना परमिट और बिना टैक्स के चल रही थी. वही इस कार्रवाई के दौरान विभाग के हाथ एक ऐसी बस भी लगी जो फर्जी नंबर प्लेट पर चल रही थी. विभाग के अनुसार यह बस चोरी की भी हो सकती है.

नंबर प्लेट और चेचिस नंबर अलग-अलग 

इसके बाद जब कच्चा बस स्टैंड पर बस मालिकों को परिवहन विभाग की कार्रवाई का पता चला तो बस मालिकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद धीरे-धीरे एक बार तो  कच्चा बस स्टैंड पूरी तरह से खाली नजर आया.  विभाग की कार्रवाई को कारण कच्चा बस स्टैंड पर बसों का आवागमन एक बार तो बिल्कुल बंद हो गया.

वहीं उप निरीक्षक रोबिनसिंह जब 15 बसों के चालान काटकर रवाना हो रहे थे. तभी उनकी नजर एक बस पर पड़ी जिसका बस ड्राइवर परिवहन विभाग की टीम को देखकर घबरा सा आ गया था. इसके बाद उप निरीक्षिक को उस पर शक हुआ उन्होंने बस को रोका और जब बस को सही तरीके से चेक किया तो नंबर प्लेट और चेचिस नंबर का मिलान नहीं हुआ. 

चोरी की बस होने का संदेह

रोबिन सिंह ने बताया कि इस बस पर किसी 25 सीटर मिनी बस की नंबर प्लेट लगाई हुई है, जबकि यह बस बड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृश्य यही प्रतीत हो रहा है कि यह बस चोरी की है. परिवहन विभाग की टीम जब बस की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बस ड्राइवर मौका पाकर बस को चालू छोड़कर ही भाग गया. इसके बाद परिवहन विभाग की टीम ने बस को सीज कर पुलिस थाने में खड़ा कर दिया. वहीं परिवहन विभाग की टीम अब आगे की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ढाई साल के मनन को ढूंढ रहे SP और SSP समेत 120 पुलिसकर्मी, सैंकड़ों CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close