विज्ञापन

इतनी सस्ती हो गई जान की कीमत! अहमदाबाद में बिल्डर को मात्र 50 हजार की सुपारी में मारा; राजस्थान से पकड़े गए आरोपी

अहमदाबाद में बिल्डर हिम्मतभाई रुदाणी की सनसनीखेज हत्या का राजस्थान पुलिस ने खुलासा किया. जिसमें सिरोही से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.

इतनी सस्ती हो गई जान की कीमत! अहमदाबाद में बिल्डर को मात्र 50 हजार की सुपारी में मारा; राजस्थान से पकड़े गए आरोपी
अहमदाबाद के बिल्डर हिम्मतभाई रुदाणी.

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद के ओढव थाना क्षेत्र में 13 सितंबर की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस घटना ने सबको चौंका दिया. विराटनगर ब्रिज के नीचे खड़ी मर्सिडीज कार की डिक्की से बिल्डर और पाटीदार समाज के नेता हिम्मतभाई रुदाणी का शव मिला. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, तीनों आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी और तकनीक से पकड़े गए बदमाश

जानकारी के अनुसार, मामले की पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच में पता चला कि हत्या निकोल क्षेत्र के सरदारधाम के बेसमेंट में धारदार हथियार से की गई. सीसीटीवी से सुराग मिला कि हत्यारे कार छोड़कर बाइक से भागे.

इसके बाद बाइक मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस राहुल उर्फ हिमांशु राठौड़ तक पहुंची. तकनीकी सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी अमीरगढ़ बॉर्डर पार कर राजस्थान भाग गए. रविवार शाम को सिरोही के पास से पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तीनों को पकड़ लिया.

50 हजार की सुपारी और पुरानी रंजिश

गिरफ्तार आरोपियों में सिरोही के जावाल निवासी राहुल हरीशभाई राठौड़ और पप्पू मगनजी मेघवाल शामिल हैं. एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया. पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि हत्या की सुपारी हिम्मतभाई के पूर्व बिजनेस पार्टनर मनसुखभाई लाखाणी ने दी थी.

इस हत्या के पीछे साल 2020 का विवाद था. हिम्मतभाई के भाई धवल रुदाणी और मनसुख के बीच तीन करोड़ की जमीन को लेकर साझेदारी थी. इस दौरान हुए झगड़े में धवल ने मनसुख के बेटे किंजल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. इसी रंजिश में मनसुख ने अपने पुराने गार्ड राहुल को 50 हजार रुपए देकर हत्या करवाई. वहीं अब आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस अब और सबूत जुटा रही है. 

यह भी पढ़ें- 'एसआई राजेंद्र सैनी की हत्या की गई' दौसा में ट्रेनी SI की मौत पर बोले पर गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close