Asian Para Games 2023: चीन की धरती पर आयोजित होने वाले एशियन पैरा गेम्स में राजस्थान के करौली के लाल सुंदर सिंह गुर्जर ने इतिहास रच दिया है. एक हाथ से दिव्यांग होने के बावजूद भी सुंदर ने मजबूत इरादों से इतनी तीव्रता से भाला फेंका हैं कि भाला फेंक में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. पहली बार जेवेलिन थ्रो इवेंट में भारत ने तीनों पदक जीते हैं. जेवेलिन थ्रो इवेंट में भारत ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज तीनों मेडल्स पर कब्जा किया है. यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है जब भारत के ही तीनों खिलाड़ियों ने एक ही इवेंट के सभी मेडल जीत लिए हैं.
चीन में चल रहे एशियन पैरा गेम्स 2023 में बुधवार को चीन के हांगझू में भाला फेंक ऐप-46 के फाइनल में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ सुंदर ने 68.60 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम पूरे विश्व भर में रोशन कर दिया है.
दिव्यांग सुंदर ने रच दिया इतिहास
चीन की धरती पर आयोजित होने वाले एशियन पैरा गेम्स में राजस्थान के करौली के लाल सुंदर सिंह गुर्जर ने इतिहास रच दिया है. एक हाथ से दिव्यांग होने के बावजूद भी सुंदर ने मजबूत इरादों से इतनी तीव्रता से भाला फेंका हैं कि भाला फेंक में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.
तीनों पदक पर भारतीयों का कब्जा
एशियन गेम्स 2023 के जेवेलिन थ्रो इवेंट में सुंदर सिंह गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा रिंकू हुडा ने सिल्वर मेडल और अजीत सिंह यादव ने ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
चीन में सुंदर ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता तभी से मेडल जीतने पर पूरे देश से बधाई और शुभकामना मिलने का दौर शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट सुंदर गुर्जर को बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है. करौली का यह लाल इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुका है और 16वीं सीनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 68.42 मीटर दूर भाला फेंककर नेशनल रिकॉर्ड बना चुका है.
बधाई देने वालों का लगा तांता
फिलहाल सुंदर के गांव देवलेन में उनकी इस बड़ी उपलब्धि से खुशी का माहौल छाया हुआ है. उनके परिजन और गांव के लोग घर-घर जाकर मिठाई बांट रहे हैं. कल शाम से ही न केवल उनके गांव में बल्कि पूरे करौली जिले में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सुंदर सिंह गुर्जर की इतनी बड़ी सफलता से पूरे देश भर में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें- एशियन गेम्स में देश का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा और अन्य एथलीट्स से NDTV की खास बातचीत