विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

Rajasthan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर अजमेर पुलिस, 200 'संदिग्धों' से की पूछताछ 

थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों, खासकर किराए के मकानों, गेस्ट हाउसों और होटलों में रह रहे बाहरी लोगों पर पुलिस की विशेष नजर है.

Rajasthan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर अजमेर पुलिस, 200 'संदिग्धों' से की पूछताछ 
कई लोगों से पूछताछ की गई है

Ajmer News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान पुलिस भी सतर्क हो गई है. सुरक्षा के मद्देनज़र अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है. थाना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है.

विशेष जांच की जा रही है

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई एहतियातन की जा रही है. जिन लोगों के पास उचित दस्तावेज नहीं हैं, उनकी विशेष जांच की जा रही है. यदि किसी व्यक्ति के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाते हैं या वह भारत का नागरिक नहीं होता है, तो उसके खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाहरी लोगों पर पुलिस की विशेष नजर

थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों, खासकर किराए के मकानों, गेस्ट हाउसों और होटलों में रह रहे बाहरी लोगों पर पुलिस की विशेष नजर है. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अपने किरायेदारों का सत्यापन नजदीकी पुलिस थाने में जरूर करवाएं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

निगरानी का अभियान जारी

इस व्यापक अभियान से शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता का माहौल बन गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई किसी विशेष समुदाय या व्यक्ति को निशाना बनाकर नहीं की जा रही है, बल्कि यह एक सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया है. फिलहाल पूछताछ और निगरानी का अभियान जारी है और आने वाले दिनों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनी रह सकती है.

यह भी पढ़ें - चौथे फ्लोर से बेटे को फेंका, पति कूदा तो सिर के बल गिरा...अजमेर दरगाह आई रेहाना की पलभर में उजड़ गई दुनिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close