
Health News: प्रकृति ने हमें कई स्वादिष्ट और पौष्टिक फल दिए हैं, जिनमें केला सबसे खास है. यह न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सेहत के लिए भी वरदान है. केला ऊर्जा का भंडार है और कई बीमारियों से बचाव में मदद करता है. आइए जानते हैं, केले के चौंकाने वाले फायदों के बारे में.
पोषक तत्वों का खजाना
केले में पोटेशियम, फाइबर, विटामिन B6 और विटामिन C जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. इसमें मौजूद प्राकृतिक शर्करा जैसे सुक्रोज, फ्रुक्टोज और ग्लूकोज तुरंत ऊर्जा देते हैं. यही वजह है कि खिलाड़ी और जिम जाने वाले लोग वर्कआउट से पहले या बाद में केला खाना पसंद करते हैं.
दिल की सेहत का रखवाला
केले में पोटेशियम प्रचुर मात्रा में होता है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम करता है. इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जिससे हृदय स्वस्थ रहता है.
मूड बनाए खुशहाल
केले में ट्रिप्टोफैन नामक तत्व होता है, जो शरीर में सेरोटोनिन बनाता है. सेरोटोनिन को 'हैप्पी हार्मोन' कहा जाता है, जो तनाव कम करता है और मूड को बेहतर बनाता है. रोजाना केला खाने से मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
पाचन के लिए फायदेमंद
आयुर्वेद में केले को पाचन के लिए उत्तम माना गया है. यह पेट को स्वस्थ रखता है और कब्ज की समस्या से राहत देता है. हालांकि, इसे दूध, दही या पानी के साथ तुरंत नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे पाचन पर असर पड़ सकता है.
रोगों से बचाव
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की स्टडी के अनुसार, केले में फेनोलिक एसिड और फ्लेवोनोइड जैसे तत्व होते हैं, जो कैंसर, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.
केला खाएं, स्वस्थ रहें
केला भारत में पूजा और भोजन दोनों में खास जगह रखता है. यह सस्ता, आसानी से उपलब्ध और सेहत से भरपूर फल है. अगर आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका सेवन करें. रोजाना एक केला खाएं और सेहतमंद रहें.
यह भी पढ़ें- कोचिंग बिल पर कांग्रेस में दो फाड़... अब पार्टी में बवाल, डोटासरा ने दी पारीक को नसीहत