Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में जयपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां पर एक आईसर गाड़ी और ऑटो ऑटो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑटो में सवार सात लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों ने एक तीन वर्षीय मासूम को मृत घोषित कर दिया.
सड़क पर लगा लंबा जाम
हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई. सदर थाना पुलिस के एसआई रामलाल ने बताया कि हादसे में तीन वर्षीय हितेश पुत्र विकास, निवासी साग तलाई की मौत हो गई.
घायलों में शामिल ये लोग
मासूम के शव को महात्मा गांधी अस्पताल (MG Hospital) मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं अन्य घायल व्यक्तियों का अस्पताल में उपचार जारी है. घायलों में झातला निवासी प्रभु और दिनेश, साग तलाई निवासी दीपिका, सविता और काली व अमरथुन निवासी कैलाश पुत्र जीवणा का नाम शामिल है.
हादसे के बाद बांसवाड़ा–जयपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात सुचारू करवाया और राहत कार्य में सहयोग किया. फिलहाल पुलिस आईसर और ऑटो की भिड़ंत के कारणों की जांच कर रही है.
यह भी पढे़ं-
उदयपुर में बड़ा सड़क हादसा: आपस में टकराए 6 वाहन, 4 लोगों की मौत; चकनाचूर हो गई कार