विज्ञापन

Rajasthan Politics: "अधिकारी सब्र का इम्तिहान न लें, वरना..." बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा को क्यों आया गुस्सा?

Jaipur: जयपुर में झारखंड महादेव मंदिर मोड़ से 200 फीट तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसी के चलते 9 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.

Rajasthan Politics: "अधिकारी सब्र का इम्तिहान न लें, वरना..." बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा को क्यों आया गुस्सा?
जेडीए की कार्रवाई से पहले गोपाल शर्मा ने मौके का मुआयना किया.

BJP MLA Gopal Sharma angry over action: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही की तानाशाही नहीं चलेगी. साथ ही त्यौहार के मौके पर प्राधिकरण की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शांति प्रिय लोगों के सब्र का इम्तिहान न लिया जाए. दरअसल, मामला जयपुर (Jaipur) में झारखंड महादेव मंदिर मोड़ से 200 फीट तक सड़क चौड़ीकरण से जुड़ा है. इसी संबंध में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 9 अप्रैल को होगी. इसके लिए जेडीए के अधिकारी डिमार्केशन में जुटे हैं. बीजेपी विधायक ने प्राधिकरण के रवैए पर आपत्ति जाहिर करते हुए अफसरशाही की तानाशाही करार दे दिया. 

कोर्ट ने 160 फीट सड़क चौड़ी करने का दिया था निर्देश

दरअसल कोर्ट ने इस सड़क को 160 फीट चौड़ा करने का आदेश दिया है. जेडीए ने पहले 2-3 किमी क्षेत्र को चिह्नित किया था, लेकिन स्थानीय लोगों और व्यापारियों के विरोध के बाद कार्रवाई रुक गई. अब जेडीए ने 5 टीमों का गठन किया, जिसमें उपायुक्त और अधिशासी अभियंता शामिल हैं. 

9 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने के लिए जेडीए और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से काम करेगी. इससे पहले चिह्नित क्षेत्र में डिमार्केशन का काम तेजी से चल रहा है. कोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई को अनिवार्य बताया है.

गोपाल शर्मा ने अफसरों को दी चेतावनी

सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने मौके का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि चैत्र अष्टमी और रामनवमी के दौरान जेडीए की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. शांतिप्रिय लोगों का सब्र न परखें. शर्मा ने चेतावनी दी कि बीजेपी सरकार में अफसरशाही की तानाशाही नहीं चलेगी.

विधायक ने कहा कि  जेडीए, जनता और पुलिस प्रशासन की कमेटी बनाकर योजना तय करने पर सहमति थी. उन्होंने कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए विरोध जताया. साथ ही प्रशासन से त्योहारों को ध्यान में रखकर फैसला लेने की भी मांग की.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आया गुस्सा, फटकार लगाकर कहा- अधिकारी और जनप्रतिनिधि बर्खास्त होंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close