
Health News: लौंग हमारी रसोई का खास मसाला है, जो खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी कमाल का है. इसके औषधीय गुण इसे आयुर्वेद में खास बनाते हैं. लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर को ताकत देते हैं. यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, पाचन को बेहतर बनाता है और दांतों के दर्द में राहत देता है. लेकिन गर्मियों में इसके इस्तेमाल में थोड़ी सावधानी जरूरी है.
लौंग के गुण और फायदे
लौंग में युजेनॉल नाम का तत्व होता है, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. यह गले की खराश, सांस की बदबू और पाचन की समस्याओं को दूर करने में कारगर है. सीमित मात्रा में लौंग का सेवन पेट को दुरुस्त रखता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. शोध बताते हैं कि लौंग दांतों की समस्याओं में भी राहत देती है. बस एक-दो लौंग चाय में डालकर या खाने में मसाले के रूप में इस्तेमाल करने से ये फायदे मिल सकते हैं.
गर्मियों में बरतें सावधानी
लौंग की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्मियों में इसका ज्यादा सेवन नुकसान कर सकता है. जिन्हें एसिडिटी, गैस या पित्त की शिकायत है, उन्हें इसका उपयोग कम करना चाहिए. ज्यादा लौंग खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है, जिससे बेचैनी हो सकती है. आयुर्वेदाचार्य सलाह देते हैं कि गर्मियों में लौंग को सौंफ, मिश्री या गुलकंद जैसे ठंडे खाद्य पदार्थों के साथ लें. इससे इसकी गर्मी संतुलित रहती है और फायदे बिना नुकसान के मिलते हैं.
सही तरीके से करें उपयोग
आयुर्वेद के मुताबिक, लौंग सालभर फायदेमंद है, बशर्ते इसे सही मात्रा में लिया जाए. गर्मियों में इसे ठंडे प्रभाव वाले पदार्थों के साथ मिलाकर खाएं. एक-दो लौंग रोजाना चाय या खाने में डालने से सेहत को लाभ मिलता है. संतुलित उपयोग से लौंग आपके स्वास्थ्य का खजाना बन सकती है.
यह भी पढ़ें- जयपुर के मंदिर में श्रीकृष्ण की चमत्कारी मूर्ति, पल्स रेट से चलती है हाथ में बंधी घड़ी