
Rajasthan News: राजस्थान के गंगापुर सिटी से गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज और दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां मजदूरी करने आई एक महिला के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी गईं. अज्ञात शख्स ने महिला के दोनों पैर काटकर करीब डेढ़ किलो वजनी चांदी के कड़े लूट लिए. इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़ित महिला की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है, जो बामनवास के सीतोड़ गांव की रहने वाली हैं और मेहनत-मजदूरी करके अपना गुज़ारा करती हैं.
बहू को रास्ते में छोड़ा, सास को ले गया दरिंदा
कमला देवी को 5 अक्टूबर को एक अज्ञात शख्स नजदीकी कस्बे पिपलाई में मिला. उसने बताया कि उसके पास कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है और मजदूरों की आवश्यकता है. उसने कमला देवी और उनकी साथियों से फोन नंबर ले लिए. 8 अक्टूबर को उस अज्ञात शख्स ने कमला देवी को फोन किया और गंगापुर सिटी मजदूरी के लिए बुलाया. कमला देवी अपनी बहू सीमा और पड़ोसन उगती के साथ मजदूरी करने गंगापुर सिटी पहुंच गईं. अपराधी की शातिर चाल ने इस वारदात को अंजाम दिया. जब ये महिलाएं गंगापुर सिटी बाईपास चौराहे पर पहुंचीं, तो वह शख्स अपनी मोटरसाइकिल से उन्हें लेने आया. उसने कमला देवी की बहू सीमा और पड़ोसन उगती को बाइक पर बिठाकर उदेई मोड़ पर छोड़ दिया. उसने कहा, 'आप इंतजार करो, मैं आपकी सास (कमला) को लेकर आता हूं.'
पैर कटे मिले, हालत गंभीर, जयपुर रेफर
इस दौरान, अपराधी ने किसी बहाने बहू सीमा का मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिया, ताकि वे किसी से संपर्क न कर सकें. बहू सीमा देवी ने बताया कि काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी वह शख्स वापस नहीं लौटा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने सदर थाने गंगापुर सिटी पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया. पुलिस अपहरण के मामले में जांच कर ही रही थी कि आज (9 अक्टूबर) सुबह एक सनसनीखेज सूचना मिली. गंगापुर सिटी के नजदीकी गंगा जी की कोठी गांव के पास बने पेट्रोल पंप के पास एक महिला गंभीर घायल अवस्था में पड़ी है, जिसके दोनों पैर कटे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमला देवी के होने की पुष्टि हुई. पुलिस तुरंत कमला देवी को जिला चिकित्सालय गंगापुर सिटी लेकर पहुंची. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है.
एसपी ने खुद संभाला मोर्चा, जांच टीम गठित
हमलावर ने डेढ़ किलो वजनी चांदी के कड़े निकालने के लिए कुल्हाड़ी या धारदार हथियार का इस्तेमाल किया, जो उसकी क्रूरता की हद दिखाता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने खुद मोर्चा संभाला है. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विशेष टीमों का गठन किया है. पुलिस अब तकनीकी पहलुओं (जैसे मोबाइल डेटा) का इस्तेमाल करते हुए जानकारी जुटा रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस टीमें आरोपियों की तलाशी के लिए रवाना हो गई हैं. यह वारदात न महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के हौसले पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.