विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

Manvendra Singh Jasol Health Update: पसलियां टूटी, सर्जरी भी हुई... मानवेंद्र सिंह जसोल को लगी चोट कितनी गंभीर? डॉक्टर ने दी पूरी जानकारी

Manvendra Singh Jasol Health Update: अलवर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को सड़क हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल और उनका बेटा घायल हो गया जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गई. मानवेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं. अभी उनका इलाज जारी है.

Manvendra Singh Jasol Health Update: पसलियां टूटी, सर्जरी भी हुई... मानवेंद्र सिंह जसोल को लगी चोट कितनी गंभीर? डॉक्टर ने दी पूरी जानकारी
सड़क हादसे में कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल घायल, पत्नी चित्रा सिंह की मौत.

Manvendra Singh Jasol Health Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अलवर में हुए हादसे में कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, उनके बेटे हमीर सिंह और ड्राइवर दिनेश भी बुरी तरह से चोटिल हो गए. फिलहाल इन तीनों का इलाज अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल में हो रहा है. जहां इनकी इलाज में लगे डॉक्टर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह जसोल को लगी चोटों के बारे में जानकारी दी है. अलवर के सोलंकी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जीएस सोलंकी ने बताया कि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पसली में चोट आई है और उसमें फैक्चर होने के कारण ऑपरेशन किया गया है. 

डॉक्टर ने बताया- मानवेंद्र सिंह की दोनों पसलियां टूटी

डॉक्टर सोलंकी ने बताया मानवेंद्र सिंह जी को यहां पर लाया गया था. वो होश में थे. उनको काफी पेन था राइट साइट में. जांच में पता चला कि उनकी दोनों तरफ की पसलियां टूटी हुई है.  फेफड़े में चोट लगी थी. जिसे निमोथैरेक्स कहते है. उसकी माइनर सर्जरी कर हमने ट्यूब डाला है. सर्जरी के बाद शॉर्ट जीए दिया है. उनके हाथ में भी चोट लगी है. पेन के लिए उनको दवाई दी गई है. वो स्टेबल है. 

बेटे हमीर को ज्यादा चोट नहीं, पत्नी पहले ही मर चुकी थी

उनके बेटे हमीर को ज्यादा चोट नहीं आई है. वो चलकर ही हॉस्पिटल आए थे. उनको हल्का सा घुटने में और हाथ पर चोट लगी है. मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह के बारे में पूछे जाने पर डॉक्टरी सोलंकी ने बताया कि चित्रा सिंह को जब यहां लाया गया था कि तब ना तो उनकी धड़कन चल रही थी और ना ही वो सांस ले रही थी. 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया से टकराई थी गाड़ी

मालूम हो कि अलवर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को सड़क हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल और उनका बेटा घायल हो गया जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गई. मानवेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं. थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि दिल्ली से जयपुर आ रहे सिंह की (एसयूवी) कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नौगांव के पास एक पुल की दीवार से टकरा गई जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.

सीएम भजनलाल, वसुंधरा, गहलोत सहित कई लोगों ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने इस हादसे पर शोक जताया है. शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा,‘‘दिल्ली-मुंबई हाईवे पर नौगांव में हुई सड़क दुर्घटना में बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जी तथा उनके सुपुत्र के घायल होने एवं उनकी धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुःखी है.'' उन्होंने लिखा,‘‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं मानवेंद्र सिंह जी तथा उनके सुपुत्र को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.''

गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताते हुए 'एक्स' पर लिखा,‘‘सड़क दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की कामना करता हूं.'' राजे ने ‘एक्स' पर लिखा ‘‘सड़क दुर्घटना में पूर्व सांसद एवं विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार सुन आहत हूं।''

उन्होंने कहा ‘‘मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों और जसोल-वासियों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करती हूं। मानवेंद्र सिंह और उनके पुत्र भी घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ.''

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने झालरापाटन निर्वाचन क्षेत्र से तत्कालीन मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे के खिलाफ 2018 विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. वह चुनाव हार गये थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस ने सिवनी से टिकट दिया था. जहां से चुनाव हार गए थे. 

यह भी पढ़ें - गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे मानवेंद्र सिंह जसोल, साथ में आगे बैठी थी पत्नी, चश्मदीद ने बताया हादसे की पूरी कहानी
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल की कार का एक्सीडेंट; पत्नी की मौत, बेटा सहित 3 अन्य घायल
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close