विज्ञापन

सर्दियों में शकरकंद क्यों है जरूरी? जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ

सर्दियों में शकरकंद का स्वाद और सेहत दोनों लाजवाब होता है. यह इम्यूनिटी, पाचन, वजन नियंत्रण, दिल और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है.  

सर्दियों में शकरकंद क्यों है जरूरी? जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ
शकरकंद कि तस्वीर.

Health News:  सर्दियों का मौसम आते ही गर्मागर्म भुनी शकरकंद की मिठास हर किसी को लुभाती है.यह सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी वरदान है. आयुर्वेद और विज्ञान दोनों इसे शरीर के लिए फायदेमंद मानते हैं.आइए जानें, सर्दियों में शकरकंद क्यों जरूरी है और इसके स्वास्थ्य लाभ क्या हैं. 

इम्यूनिटी बढ़ाए, रोगों से बचाए

शकरकंद में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं.ये शरीर को सर्दी-जुकाम और इंफेक्शन से बचाते हैं.आयुर्वेद के अनुसार, यह शरीर में ऊर्जा बढ़ाती है और रोगों से लड़ने की ताकत देती है. सर्दियों में इसे खाने से आप बार-बार बीमार होने से बच सकते हैं. पाचन बनाए दुरुस्तपेट की समस्याओं जैसे कब्ज या गैस से परेशान हैं? शकरकंद में मौजूद फाइबर आंतों को साफ करता है और पाचन को बेहतर बनाता है.यह हल्की और आसानी से पचने वाली होती है, इसलिए बच्चे और बुजुर्ग दोनों के लिए फायदेमंद है. 

वजन घटाने में मददगार

शकरकंद में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जिससे पेट जल्दी भर जाता है.यह भूख को कंट्रोल करता है, जो वजन घटाने वालों के लिए बेहतरीन है.साथ ही, इसका स्टार्च धीरे-धीरे पचता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है.डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह अच्छा विकल्प है. 

दिल को रखे स्वस्थ

शकरकंद में पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को संतुलित करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.रोज थोड़ी शकरकंद खाने से दिल की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और खून का दौरा बेहतर होता है. त्वचा और बालों का निखारविटामिन ए और सी त्वचा को चमकदार बनाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं.यह बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं. 

आयुर्वेद का नजरिया

आयुर्वेद में शकरकंद को वात और कफ दोष संतुलित करने वाला माना जाता है.यह जोड़ों के दर्द और थकान को कम करता है.सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए यह शानदार आहार है. 

यह भी पढ़ें- जोधपुर में ट्रांसपोर्टर सहित चार भाइयों के बंगलों पर डीजीजीआई की छापेमारी, फर्जी बिलिंग का खेल आया सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close