धौलपुर (Dholpur) में दो परिवहन निरीक्षकों को हिरासत में रखने के मामले ने तुल पकड़ लिया है. परिवहन निरीक्षक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. प्रदेशभर में हड़ताल है. परिवहन विभाग के दो निरीक्षकों को थाने में बंद करने और उनके साथ हुए दुर्व्यहार का विरोध कर रहे है. नाराज परिवहन विभाग के कर्मियों को चेकिंग कार्य बहिष्कार कर दिया है. सभी परिवहन निरीक्षकों ने उडन दस्तों को कार्यालय में खड़ा कर दिया है. पूरे प्रदेश भर में परिवहन विभाग के निरीक्षक और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.