ERCP-PKC Rajasthan: राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया. पीएम ने 46 हजार करोड़़ से ज्यादा रुपयों की 20 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं से 11 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा जिनसे राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों को लाभ होगा. परियोजना का नाम पार्वती-कालसिंध-चंबल-ईआरसीपी (PKC-ERCP) है #ERCPPKCProject #PMModiInRajasthan #govindsinghdotasara #cmbhajanlalsharma #rajasthangovernment