Jaisalmer News: जिले के लाठी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक ट्रक और कैम्पर वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कैम्पर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग फंस गए. मृतकों में वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम विश्नोई और उनके साथी शामिल हैं, जो जंगल में हिरण शिकार की सूचना पर जा रहे थे.