Rajasthan News: टोंक का नमदा उद्योग हो रहा है सरकारी बदहाली का शिकार

  • 7:35
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2024
दुनिया के कई देशों तक अपनी पहचान बनाने वाला नमदा उद्योग (Namda Udhyog) सरकारी योजनाओं के लाभ के अभाव में या तो दम तोड़ रहा है या फिर यह कला बिचौलियों के हाथों देश के बाहर बिक रही है. किसी दौर में टोंक (Tonk) की पहचान होने वाला नमदा अपनी गर्म तासीर की वजह से पहचाना जाता था. लेकिन मशीनीकरण के इस दौर में नमदा अपनी पहचान खोता जा रहा है. टोंक से देखिए NDTV राजस्थान की ये स्पेशल रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो