विज्ञापन

बांसवाड़ा पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई, 48 घंटे में 487 अपराधी गिरफ्तार;  75 टीमों ने दी ताबड़तोड़ दबिश

राजस्थान में बांसवाड़ा पुलिस ने 12-14 जुलाई को ‘एरिया डॉमिनेशन’ अभियान चलाकर 48 घंटे में 487 अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसमें  75 टीमों ने 350 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ जिले में छापेमारी की और अपराधियों को गिरफ्तार किया.

बांसवाड़ा पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई, 48 घंटे में 487 अपराधी गिरफ्तार;  75 टीमों ने दी ताबड़तोड़ दबिश
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जोरदार अभियान चलाया. जिसमें सिर्फ 48 घंटे में 487 अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया. यह कार्रवाई 12 से 14 जुलाई तक चली. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के नेतृत्व में 75 टीमों ने जिले के कोने-कोने में दबिश दी. इस अभियान में 350 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया.  

75 टीमें बनाकर चलाया अभियान 

पुलिस ने इस विशेष अभियान को ‘एरिया डॉमिनेशन' और गिरफ्तारी के नाम से चलाया. 75 टीमें बनाकर जिले के शहरों और गांवों में 347 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने सुनियोजित तरीके से अपराधियों को पकड़ने की रणनीति बनाई. सभी थानाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अभियान की निगरानी की. इसका नतीजा रहा कि अपराधियों में दहशत फैल गई.  

जानें किन-किन मामलों में हुई गिरफ्तारी

इस अभियान में कई गंभीर अपराधों के आरोपी पकड़े गए. इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, खनन अधिनियम और POCSO एक्ट जैसे मामले शामिल हैं. इसके अलावा स्थायी वारंटी और उद्घोषित अपराधियों को भी धर दबोचा गया. पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं के तहत भी कार्रवाई की.  

जनता में बढ़ा भरोसा

इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है. वहीं, आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है. बांसवाड़ा पुलिस का यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण और शांति बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे.

बांसवाड़ा पुलिस का यह अभियान न सिर्फ अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता को यह संदेश भी देता है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है.

यह भी पढ़ें- SOG ने सरकार की मंजूरी के बिना ही SI भर्ती रद्द करने की दी सिफारिस, हाईकोर्ट ने एडीजी को किया तलब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close