विज्ञापन
Story ProgressBack

'कांग्रेस राज में दी गई नौकरियों को अपनी उपलब्धि बता रहे', PCC चीफ डोटासरा ने भाजपा सरकार के रोज़गार उत्सव पर उठाए सवाल

Rozgar Utsav Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 जून को रोजगार उत्सव में 20 हजार से अधिक नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त पत्र देंगे. सरकार के इस रोजगार उत्सव पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल खड़े किए हैं.

Read Time: 4 mins
'कांग्रेस राज में दी गई नौकरियों को अपनी उपलब्धि बता रहे', PCC चीफ डोटासरा ने भाजपा सरकार के रोज़गार उत्सव पर उठाए सवाल
राजस्थान कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार के रोजगार उत्सव पर सवाल खड़े किए हैं. पीसीसी चीफ ने कहा है कि भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार में हुई नियुक्तियों को अपना बताकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. जिन 20,000 नव नियुक्त कार्मिकों की भर्ती को भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धि बता रही है उन कार्मिकों की भर्तियों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति गत कांग्रेस सरकार ने प्रदान की गई थी. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी कर कार्मिकों को नियुक्ति देने का कार्य किया था. 

उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित प्रकरण, डिग्री सत्यापन एवं प्रतीक्षा सूची के कुछ लंबित मामलों को छोड़कर सभी कार्मिकों की नियुक्ति गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संपन्न भर्तियों में हुई थी. ऐसे में भाजपा की राजस्थान सरकार के उन नियुक्तियों को भाजपा सरकार की उपलब्धि बताना झूठी वाहवही बटोरने का प्रयास मात्र है.

डोटासरा ने नियु्क्तियों का पूरा ब्योरा देते हुए बोला हमला

डोटासरा ने कहा कि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक व वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 में 10,157 पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति 1 फरवरी 2022 को निकली थी और दिनांक 18 जून 2022 एवं 19 जून 2022 को परीक्षा ले जाकर 18 जनवरी 2023 को परिणाम जारी हुए थे. इसी प्रकार शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के 5546 पदों की नियुक्ति की विज्ञप्ति 16 जून, 2022 को जारी कर दिनांक 25 सितंबर 2022 को परीक्षा संपन्न हुई जबकि 31 मई 2023 को फाइनल रिजल्ट जारी हुआ था.

शिक्षक भर्ती भी कांग्रेस शासन काल की 

इसी प्रकार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय सीधी भर्ती 2022 के 48000 पदों की भर्ती की विज्ञप्ति 14 दिसंबर 2022 को जारी हुई तथा 25 फरवरी 2023 से 1 मार्च 2023 के मध्य परीक्षा आयोजित होकर लेवल प्रथम की 31 अगस्त 2023 तथा लेवल द्वितीय की 9 सितंबर 2023 से 27 जून 2023 के मध्य रिजल्ट जारी हुआ था. इसी प्रकार वरिष्ठ अध्यापक विभिन्न विषयोकी भर्ती के लिए 9760 पदों की विज्ञप्ति 5 अप्रैल 2022 को जारी हुई जिसकी परीक्षा 30 जुलाई 2023 को संपन्न होकर 26 सितंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 के मध्य फाइनल रिजल्ट जारी हुआ. 

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों के लिए दिनांक 8 जुलाई 2022 को विज्ञप्ति जारी हुई थी जिसकी परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को संपन्न हुई तथा 20 जून 2024 को फाइनल रिजल्ट जारी हुआ. 


इसी प्रकार प्रयोगशाला सहायक ग्रेड 3 के 461 पदों की भर्ती हेतु विज्ञप्ति 16 मार्च 2022 को जारी हुई परीक्षा 28 जून 2022 से 29 जून 2022 को संपन्न होकर फाइनल रिजल्ट 22 फरवरी 2023 एवं 31 मई 2023 को जारी हुआ और पुस्तकालयध्यक्ष ग्रेड 3 के 460 पद की भर्ती हेतु विज्ञप्ति 20 मई 2022 को जारी हुई परीक्षा 11 सितंबर 2022 को संपन्न हुई परीक्षा का फाइनल परिणाम 14 मार्च 2023 तथा 28 अप्रैल 2023 को जारी हुआ है.

6 साल में कितनी नौकरी निकाली, सरकार बताए

डोटासरा ने कहा कि हर साल 70,000 नौकरी का वादा कर युवाओं को झांसा देने वाली भाजपा सरकार ने बीते 6 महीने में युवाओं को नई नौकरी के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि उनके 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने कितने पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति लेकर भर्ती विज्ञापन जारी किया और कितने पदों पर भर्ती की परीक्षा प्रक्रियाधीन है.

यह भी पढ़ें - किरोड़ी लाल मीणा से टकराव, अब बैकफुट पर मदन दिलावर, बोले- हमारे बीच पिता-पुत्र जैसे संबंध

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बूंदी में बारिश बनी आफत! नाले में गिरा युवक तो करंट लगने से 11 भैंस की मौत
'कांग्रेस राज में दी गई नौकरियों को अपनी उपलब्धि बता रहे', PCC चीफ डोटासरा ने भाजपा सरकार के रोज़गार उत्सव पर उठाए सवाल
Police seized MDMA drugs worth Rs 1 crore from this farm house in Pratapgarh Rajasthan
Next Article
राजस्थान के इस फार्म हाउस से पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ की MDMA ड्रग्स, अरबाज खान गिरफ्तार
Close
;