Deeg Road Accident: राजस्थान के डीग जिले में एक खतरनाक सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में जिले के कस्बा नगर में कैलाश मिश्रा की टाल के पास एक डीजल टैंकर चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. टैंकर चालक ने लापरवाही दिखाते हुए पिता-पुत्र को बुरी तरह कुचल दिया और दोनों के शवों को सड़क पर 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगर डीग भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया.