चित्तौड़गढ़ के कपासन में सूरज माली नामक युवक के साथ हुई निर्मम मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई इस घटना में सूरज के दोनों पैर तोड़ दिए गए हैं। मारपीट के विरोध में आज कपासन पूरी तरह बंद रहा और भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जी पर मारपीट का आरोप लगा है, हालांकि उन्होंने इसे अपनी राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास बताया है।