
Health News: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान रखना मुश्किल हो गया है. जंक फूड और गलत खानपान के चलते डायबिटीज, मोटापा और दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में चपाती जैसा साधारण भोजन आपकी सेहत का सबसे बड़ा साथी बन सकता है. गेहूं के आटे से बनी चपाती न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि पोषण से भी भरपूर है. आइए जानें, कैसे ये आपके स्वास्थ्य को दुरुस्त रख सकती है.
डायबिटीज को रखे काबू में
चपाती का सबसे बड़ा फायदा है इसका कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स. यह ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित रूप से चपाती खाने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है. साथ ही, यह कोलेस्ट्रॉल को भी संतुलित रखने में मदद करती है, जिससे स्वास्थ्य बेहतर होता है.
दिल की सेहत का रखवाला
चपाती दिल के लिए भी वरदान है. कम तेल या घी में बनाई गई चपाती हार्ट हेल्थ के लिए बेहतरीन है. शोध बताते हैं कि फाइबर से भरपूर और कम वसा वाला आहार दिल की बीमारियों का खतरा कम करता है. चपाती में मौजूद फाइबर इस काम को बखूबी करती है, जिससे आपका दिल स्वस्थ रहता है.
पाचन को बनाए बेहतर
चपाती में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है. यह कब्ज से राहत देता है और आंतों को साफ रखने में मदद करता है. साथ ही, यह लंबे समय तक पेट भरे रहने का एहसास देता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती. इससे वजन नियंत्रित करने में भी आसानी होती है.
पोषण का भंडार
चपाती में विटामिन बी1, बी2, बी3, बी6, फोलेट, विटामिन ई और आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे मिनरल्स होते हैं. ये पोषक तत्व शरीर को ऊर्जा देते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए यह किफायती और पौष्टिक आहार है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के डॉक्टर ने 3 साल के मासूम की निकाली किडनी, बेबस पिता लगा रहा न्याय की गुहार